विज्ञापन के खिलाफ हो रहे विरोध से घबराकर तनिष्क ने अपना विज्ञापन वापस ले लिया है लेकिन लग रहा है कि ये विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली की जमा मस्जिद के इमाम सैयद बुखारी तनिष्क के खिलाफ फतवा जारी करने वाले हैं. फेसबुक और ट्विटर पर इस पोस्ट को खूब शेयर किया जा रहा है. तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए एक नया विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन में एक हिंदू महिला की गोदभराई की रस्म को दिखाया गया है. देखिए वायरल दावे की क्या है सच्चाई, वायरल न्यूज में.