क्या कोई अजगर सांप किसी का स्विमिंग बड्डी हो सकता है. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? क्या ऐसा हो पाना मुमकिन है तो आपको बता दें कि ये मुमकिन है और ऐसा हो भी रहा है. यकीन नहीं आ रहा है तो ये वीडियो देख लीजिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची जब भी स्विमिंग पूल में उतरती है तो इसके साथ ये विशाल अजगर सांप भी स्विमिंग पूल में उतरता है. ये सांप बच्ची के बड्डी की तरह उसके साथ स्विमिंग पूल में तैरता है. घंटों दोनों एक साथ इस स्विमिंग पूल के अंदर होते हैं. बच्ची स्विमिंग करती है और सांप उसके साथ-साथ तैरता है. देखिए वायरल न्यूज.