एनसीपी नेता शरद पवार को सरेआम थप्पड़ मारने की एक छोटी सी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है शरद पवार ने सचिन तेंदुलकर को लेकर जो बयान दिया है. उसी से नाराज होकर एक शख्स ने उनपर हमला कर दिया. हाल ही में पॉप सिंगर रिहाना, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था. इसके जवाब में देश के कई सेलिब्रिटिज ने जिसमें फिल्म अभिनेता और खिलाड़ी भी शामिल थे. देश की एकता का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. देश की एकता के समर्थन ट्वीट करने वालों में सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे. सचिन के ट्वीट के बाद एनसीपी नेता शरद पवार ने उन्हें हिदायत देते हुए किसी अन्य क्षेत्र के बारे में बोलते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी थी. क्या है सच्चाई, जानें वायरल न्यूज में.