तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. दावा ये है कि हरियाणा के एक किसान ने आंदोलनकारी किसानों के लिए लंगर लगाने की खातिर अपनी एक भैंस बेच दी. इस एक भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जा रही है. वायरल पोस्ट की मानें तो हरियाणा के एक किसान ने मोहरा नस्ल की सरस्वती भैंस को पंजाब के एक किसान को 51 लाख रुपये में बेच दी. इस पैसे से उन्होंने दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था कर दी. इस वायरल पोस्ट को लोग फेसबुक और ट्विटर पर जमकर शेयर कर रहे हैं. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज में.