क्या ट्रैक्टर रैली के बाद अब बैलगाड़ी रैली निकल रही है? क्या किसान बैलगाड़ी पर सवार हो कर गाजीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि बैलगाड़ियों की एक रैली निकल रही है. इन बैलगाड़ियों पर झंडे और बैनर भी लगे हुए हैं. तस्वीर को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि किसानों का इंकलाब देश के सबसे पिछड़े गांवों तक पहुंच गया है. क्या है सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.