अगर आपके सामने डायनासोर आ जाए तो आप क्या करेंगे? सवाल बेहद अप्रत्याशित है. एक वाडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि डायनासोर आ रहे हैं. तो क्या सच में डायनासोर धरती पर आ रहे हैं. न तो किसी ने डायनासोर देखा है, न ही किसी के सामने वे आए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी कथित तौर पर डायनासोर का बच्चा लिए घूम रहा है. क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई, देखिए वायरल न्यूज में.