पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाने के साथ-साथ अफवाह फैलाने की कोशिशों में लगा रहता है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने भारत के 28 वीर जवानों को शहीद कर दिया है. इस पोस्ट के साथ ताबूतों की तस्वीर भी वायरल हो रही है, जो तिरंगे से लिपटे हैं. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत-पाक सीमा पर हुई झड़प में 28 भारतीय जवान शहीद हुए. अब क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई, देखिए वायरल न्यूज में.