दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को 25 दिन हो चुके हैं. नए कृषि कानूनों के विरोध में बैठे किसान और सरकार के बीच चल रही इस तनातनी का अभी तक कुछ हल नहीं निकल सका है. इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. देखने में ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीर किसी विरोध प्रदर्शन की है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन के समर्थन के हुई एक रैली की है. क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज.