बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग विधानसभा चुनाव के वोटों की रिकाउंटिंग की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए . तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती में हेराफेरी आरोप लगा रही है. पार्टी के नेता अभी भी वोटों की फिर से गिनती की मांग कर रहे हैं. इसी से जोड़ कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए वायरल न्यूज.