जापान ने अपने सभी स्कूलों में रामायण पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है. या यूं कहें कि जापान में पढ़ाई करने वाले हर स्कूली बच्चे को रामायण पढ़ना ही पड़ेगा. ऐसा फैसला वहां की सरकार ने किया है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे दावे वाले कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इस दावे में कितनी सच्चाई है हमने इसका पता लगाने की कोशिश तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित क्वाड सम्मेलन में भारत और जापान के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक हुई थी. इस बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी, इस दावे की क्या है सच्चाई देखिए वायरल न्यूज में.