बैंड-बाजे के साथ सूफी संत मखदूम अली माहिमी की दरगाह पर सलामी देते मुंबई पुलिस के जवानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि शिवसेना ने ये नया नियम बनाया है, जिसके तहत अब मुंबई पुलिस को माहिम की एक दरगाह पर सलामी देनी होगी. सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए नाराजगी जता रहे हैं कि अगर पुलिस से दरगाह में सलामी दिलवाई जा रही है, तो भला मंदिर में क्यों नहीं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साध रहे हैं. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज में.