दिल दहला देने वाले सड़क हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हादसा इतना तेज था कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. दरअसल यह वाकया धर्मपुर और सलेम हाइवे के आसपास का है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सलेम हाइवे पर जाम लगा हुआ है. तभी एक बेकाबू ट्रक बस को ओवर ट्रक करते हुए आता है और जाम में फंसी गाड़ियों को टक्कर मार देता है. देखे वीडियो.
A video of road accident is going viral on social media. Accident was so severe that many vehicles crushed. This accident took place near Dharmapur and Salem Highway. CCTV footage shows that there was jam at Salem highway. An uncontrolled truck overtook the bus and hit the vehicles. Watch video.