पीएम नरेंद्र मोदी का राज्यसभा में दिया गया आंदोलनजीवी वाला बयान काफी चर्चा में है. 8 फरवरी को मोदी ने संसद में कहा था कि देश में आंदोलनजीवी नाम की एक नई जमात पैदा हो गई है, जो अलग-अलग आंदोलन में पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि ये नई जमात आंदोलन के बिना जी नहीं सकती है. इसी से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मोदी के बयान के खिलाफ खड़े हो गए हैं. क्या है वायरल दावे की सच्चाई, देखें वायरल न्यूज में.