खून से लथपथ एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को लेकर चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है. दावा है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बदमाशों ने एक शख्स को गाली मारकर जख्मी कर दिया. इस शख्स का कसूर बस इतना था कि ये एक लड़की को उन गुंडों से बचाना चाहता है. इस तस्वीर के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. पुलिस पर भी अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया जा रहा है. पर क्या ये दावा सही है?