Karnataka Hijab Row: हिजाब पर एक बार फिर आज कर्नाटक में हंगामा बढ़ता चला गया. एक तरफ हिजाब वाली छात्राएं और दूसरी तरफ भगवा स्कार्फ और गमछे के साथ छात्रों की भीड़. उडुपी से चिकमंगलूर तक शिवामोगा से मांड्या तक कर्नाटक के शहर-शहर में हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन होता रहा. जानिए क्या है पूरा मामला.