Advertisement

ट्रेंडिंग

जमीन की खुदाई करते समय चौंका मालिक, जमीन से निकले सेकंड वर्ल्‍ड वार के 122 घातक बम

हेमंत कुमार नाथ
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • 1/5

मकान बनाने के लिए नींव खोदने के समय हर कोई हैरान रह गया जब जमीन में से एक-एक कर बिना फटे बम निकलने लगे. यह देखकर जमीन के मालिक ने पुलिस को बुलाया और फिर जब और खुदाई हुई तो पूरे 122 बम निकले. यह वाकया मणिपुर के मोरेह शहर का है जहां म्‍यांमार और इंडिया का बॉर्डर है. (मण‍िपुर से हेमंत नाथ की र‍िपोर्ट) 

  • 2/5

मणिपुर के मोरेह में जांग वेंग के पास गंते वेंग इलाके में एक प्‍लॉट की मकान बनाने के लिए खुदाई चल रही थी. तभी खुदाई के दौरान वहां से बम निकलने लगे. इस बात से घबराकर मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को फोन लगा दिया. यह घटना मंगलवार की है.

  • 3/5

मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और खुदाई जारी रखी तो पूरे 122 बम निकले. यह बम सेकंड वर्ल्‍ड वार के समय के हैं जो जमीन में दबे हुए थे. इनका इस्‍तेमाल नहीं हो पाया था. सेकंड वर्ल्‍ड वार के समय यहां जापानी सेना की मौजूदगी थी. यहीं से सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज ने भारत की आजादी के लिए संघर्ष छेड़ रखा था.

Advertisement
  • 4/5

मणिपुर पुलिस सभी बमों को अपने साथ मोरेह पुलिस स्‍टेशन ले गई. वहां सुरक्षा के साथ बमों को रखा गया है.

  • 5/5

इससे पहले इसी साल 17 जुलाई को भी मोरेह इलाके से बिना फटे हुए 27 बम, बम के 43 खाली खोखे और 15 खाली बक्‍से खोजे गए थे. यह इलाका म्‍यांमार और भारत की सीमा पर है इसलिए यहां ब‍िना फटेे बम काफी संंख्‍या में म‍िलते हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement