Advertisement

ट्रेंडिंग

थाने में अलमारी से फाइल निकाल रहा था पुलिसकर्मी, अंदर निकले 21 सांप

aajtak.in
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 1/5

एक पुलिसकर्मी जब पुलिस स्टेशन में रखी एक ऑफिशियल फाइल को अलमारी में खोज रहा था तो वह दंग रह गया. फाइलों के बीच कोबरा सांप के 21 बच्चे नजर आए.

  • 2/5

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा शहर के पास गग्गल पुलिस स्टेशन में एक हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला. पुलिस स्टेशन में फाइलों के बीच कोबरा सांप अपना घर बनाए बैठे थे.

  • 3/5

दरअसल, किसी केस के सिलसिले में एक पुलिसकर्मी अलमारी में फंसी फाइल को निकाल रहा था तभी उसे कोबरा सांप का एक बच्चा दिखाई दिया. सांप को देखकर सबको बचाने वाली पुलिस खुद ही भयभीत हो गई और सांप पकड़ने वाले को बुलाया.

Advertisement
  • 4/5

जब सांप पकड़ने वाला आया तो फिर एक-एक कर 21 सांप वहां से बाहर निकले. इतने सांपों को देखकर पूरे पुलिस स्टेशन में भय का माहौल बन गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

बाद में जब सांप पकड़ने वालों ने सभी सांपों को एक जार में पकड़ कर रखा, तब जाकर लोगों की जान में जान आई. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement