भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के छात्रों और प्रोफेसरों ने मिलकर सिर्फ 4 किलोग्राम का एक बेहद हल्का वजन वाला हेलीकॉप्टर विकसित किया है. इसे बेंगलुरु में चल रहे हाइब्रिड एयर शो-एयरो इंडिया 2021 के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा. हेलीकॉप्टर का निर्माण IIT-कानपुर और स्टार्ट-अप कंपनी Endure Air Pvt Ltd द्वारा मिलकर किया गया है.
4 किलोग्राम के हेलीकॉप्टर की प्रमुख विशेषताओं में वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग, लॉन्ग रेंज एंड एंडुरेंस, ऑब्सट्रेल अवॉइडेंस, लॉन्ग वीडियो स्ट्रीमिंग और सटीक नेविगेशन आदि शामिल हैं. ड्रोन के जैसे दिखने वाले इस हेलीकॉप्टर का प्रस्तावित इस्तेमाल मेडिकल सप्लाई, सीबीआरएन डिटेक्शन, क्राउड मॉनिटरिंग, और रेस्क्यू ऑपरेशन में किया जाएगा.
एयरो इंडिया 2021 समारोह के शुरू होने से एक दिन पहले आईआईटी-कानपुर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा नए विकसित हेलीकॉप्टर के बारे में घोषणा की गई. देश के प्रमुख एयर शो - एयरो इंडिया 21 का 13 वां संस्करण बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि केंद्र सरकार एयरो इंडिया शो के दौरान भी सैन्य हथियारों और साजोसामान में आत्मनिर्भर भारत मुहिम को बढ़ावा दे रही है. यही वजह है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कंपनी को सरकार ने तेजस फाइटर जेट्स के लिए 48,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है.
इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एयरो इंडिया शो के दौरान 200 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर करके मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में उत्पादन को अगले स्तर पर ले जाएगी.