आज यानी की 19 जुलाई को अंतरिक्ष में ऐसा अद्भुत नजारा दिखेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. दरअसल रविवार की सुबह आप चंद्रमा के साथ 5 ग्रहों को आसमान में बिना किसी टेलिस्कोप की मदद लिए नंगी आंखों से देख पाएंगे. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
ये विहंगम नजारा आपको सूर्योदय से ठीक 40 मिनट पहले दिखेगा. इसलिए अभी से इसकी तैयारी कर लें. इस अद्भुत नजारे के दौरान बुध, शुक्र, बृहस्पति, शनि और चांद को आप एक साथ देख पाएंगे. यह नजारा करीब 45 मिनट तक दिखेगा.
सीनेट के मुताबिक इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए आपको सूर्योदय से ठीक एक घंटे पहले जगना होगा और जब उस दौरान आप आसमान की तरफ देखेंगे तो एक साथ पांच ग्रह चमकते सितारे की तरह नजर आएंगे.
रविवार के बाद यह अलौकिक नजारा ठीक दो साल बाद अंतरिक्ष में दिखेगा. इसलिए अगर आप इसे देखने के अपने अनुभव को बेहतर बनाना चाहते हैं तो Google Sky की मदद ले सकते हैं या फिर दूसरे ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नजारा 19 जुलाई से 25 जुलाई तक सूर्योदय से ठीक पहले रोजाना दिखेगा. इसके बाद ऐसा नजारा देखने के लिए आपको दो साल का इंतजार करना होगा.