इंसान की किस्मत कब बदल जाए ये किसी को पता नहीं होता है. कुछ ऐसा ही अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में हुआ जहां एक शख्स ने पहले तो 50 डॉलर की जीती हुई लॉटरी ( करीब 3,710 रुपये) से फिर दूसरी लॉटरी टिकट खरीदी और इस बार उसका सीधे जैकपॉट लग गया और चंद मिनटों में करोड़पति बन गया. उस शख्स ने 200,000 डॉलर यानी कि 1,48,41,560 रुपये लॉटरी में जीत ली. (तस्वीर - Getty)
उत्तरी कैरोलिना के उस व्यक्ति ने कहा कि 50 डॉलर का लॉटरी पुरस्कार जीतना उसके अच्छे भाग्य की शुरुआत मात्र था जब उसने अपनी छोटी सी जीत का उपयोग करने के लिए एक और टिकट खरीदा और 200,000 डॉलर का जैकपॉट मिला. (तस्वीर - सोशल मीडिया)
लॉटरी जीतने वाले भाग्यशाली शख्स डेरेक स्मिथ ने नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि वह अपने 50 डॉलर जीतने वाले टिकट को भुनाने के लिए विंस्टन-सलेम में हैरिस टीटर स्टोर पर रुके थे. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने दुकान पर एक और टिकट खरीदने के लिए अंतिम समय में निर्णय लिया और स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीद लिया. (तस्वीर - Getty)
शख्स ने कहा कि बाद में मुझे घर पर नाश्ता करते हुए पता चला कि मेरी लॉटरी लग गई है. उन्होंने कहा, "मैंने पहले राशि का खुलासा नहीं किया था." (तस्वीर - Getty)
स्मिथ ने याद करते हुए कहा, "जब मैंने टिकट को स्क्रैच किया और लकी नंबर मिलाया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैंने पैसे का खुलासा किया और ऐसा लगा यह खुशी से पागल कर देने जैसा है. (तस्वीर - Getty)
उन्होंने कहा, लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीत लेने की बात सुनते ही साफ-सफाई का काम कर रही पत्नी के आंखों में आंसू आ गए. मैंने कहा, 'काम बंद कर दो और रोओ मत.' (तस्वीर - Getty)
स्मिथ ने कहा कि जीत में मिले पैसों को लेकर उनकी कई योजनाएं हैं. उन्होंने कहा, "हम इसका बड़ा हिस्सा बैंक में फिक्स करेंगे और बाकी घूमने में खर्च करेंगे. इसके बाद जो पैसे बचेंगे उसे बच्चों और पोते-पोतियों में बांट देंगे. (तस्वीर - Getty)