Advertisement

ट्रेंडिंग

लखनऊ: डेढ़ साल के बच्चे ने निगलीं चुंबक की 65 गोलियां, 5 घंटे चली सर्जरी

आशीष श्रीवास्तव
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST
  • 1/5

लखनऊ में एक डेढ़ साल के बच्चे ने खेलने के दौरान चुंबक की 65 गोलियों को एक-एक करके निगल लिया. डॉक्टर्स ने 5 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद सभी गोलियों को निकाला और बच्चे की जान बचाई. बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है.

(इनपुट- आशीष श्रीवास्तव)

(फोटो- आजतक)

  • 2/5

बच्चे को लगातार उल्टी और डिहाइड्रेशन की शिकायत हो रही थी. डॉक्टरों ने फौरन एक्सरे करवाया. एक्सरे में डॉक्टरों को पेट में माला जैसा कुछ दिखा. बच्चे के परिजनों में घर पर ऐसी किसी माला के होने से इनकार किया. इलाज के लिए डॉक्टर ने परिजनों से ऑपरेशन की बात कही.

 

 

  • 3/5

डॉक्टर्स के लिए यह ऑपरेश काफी मुश्किल था. जब बच्चे के पेट में चीरा लगाया तो उपकरण उसमें चिपकने लगे. जिसके बाद चुंबक की गोलियां होने की जानकारी मिली. फिर लोहे के उपकरण से चुंबक की खोज की गई. चुंबक की यह गोलियां आंतों में आपस में चिपकी हुई थीं.  

(प्रतीकात्मक फोटो)

 

 

 

Advertisement
  • 4/5

अस्पताल की एचओडी डॉक्टर समायरा खान ने बताया कि सबसे बड़ी चुनौती चुंबक की 65 गोलियों को एक-एक करके पेट से निकालने की थी. गोलियों ने आपस में चिपक कर माला का रूप ले लिया था. डॉक्टरों ने 5 घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद बहुत सावधानी से बच्चे के पेट से चुंबक की गोलियों को निकाला.

(प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

पीडियाट्रिक सर्जन डॉक्टर सुनील के मुताबिक मैग्नेट की गोली आंतों में होने की वजह से घाव हो गया था और एंडोस्कोपी भी नहीं की जा सकता थीं. ऑपरेशन के दौरान चुंबक की गोलियां आपस में चिपक रही थीं. इस वजह से काफी मुश्किल हो रही थी. लेकिन बच्चा अब पूरी तरह से ठीक है और खाने पीने में उसे किसी तरह की कोई दिक्कत भी नहीं हो रही है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement