कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है और अब तक लाखों लोगों की जान ले चुका है. हालांकि करोड़ों लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं लेकिन अब ऐसे लोगों में इस बीमारी के दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं. दक्षिण कोरिया के एक प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार, 10 कोरोना वायरस रोगियों में नौ ने बीमारी से उबरने के बाद थकान, मनोवैज्ञानिक परिणाम और गंध और स्वाद महसूस न होने जैसे साइड इफेक्ट का अनुभव किया है.
965 कोरोना वायरस से उबरने वाले रोगियों के एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में, 879 लोगों ( 91.1 प्रतिशत) ने जवाब दिया कि वे बीमारी से कम से कम 1 साइड इफेक्ट से पीड़ित थे, कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अधिकारी Kwon Jun-wook ने एक ब्रीफिंग में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 26.2 प्रतिशत ऐसे लोगों में थकान सबसे आम दुष्प्रभाव था, जिसके बाद दूसरे नंबर पर लोग एकाग्रता में कठिनाई से जूझ रहे हैं. 24.6 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो किसी भी चीज पर अपना ध्यान एकाग्र नहीं कर पाते हैं.
अन्य नतीजों में मनोवैज्ञानिक या मानसिक दुष्प्रभाव और स्वाद या गंध का नुकसान शामिल था. Kwon ने कहा कि किम शिन-वू क्यूंगपुक नेशनल यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के आंतरिक चिकित्सा के प्रोफेसर, ने दक्षिण कोरिया में 5,762 मरीजों से टिप्पणी मांगी और उनमें से 16.7 प्रतिशत ने इसमें भाग लिया.
उन्होंने कहा कि सबकुछ ऑनलाइन किया गया था और प्रमुख शोधकर्ता जल्द ही विस्तृत विश्लेषण के साथ अध्ययन प्रकाशित करेंगे. दक्षिण कोरिया ने अगले साल बरामद मरीजों पर सीटी स्कैन से जुड़े विस्तृत विश्लेषण के जरिए रोग की संभावित जटिलताओं पर 16 चिकित्सा संगठनों के साथ एक अलग अध्ययन किया है.
दक्षिण कोरिया में सोमवार को 38 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. देश में अब तक कुल 23,699 पॉजिटिव मामले पाए जा चुके हैं. कोरोना महामारी की वजह से वहां अब तक 407 लोगों की मौत हुई है.