Advertisement

ट्रेंडिंग

'उम्र इनके लिए सिर्फ नंबर', 95 साल की जिमनास्ट का हैरतअंगेज वीडियो वायरल

aajtak.in
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
95 साल की जिमनास्ट
  • 1/5

95 साल की महिला जिमनास्ट जोहाना क्वास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जिमनास्ट के स्टेप्स देखकर लोग हैरान रह गए कि इस उम्र में किसी की इतनी जबरदस्त फिटनेस कैसे हो सकती है.

95 साल की जिमनास्ट
  • 2/5

दरसअल, 95 साल की जोहाना क्वास एक जर्मन जिमनास्ट हैं. सितंबर 2012 में उन्हें गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से सबसे उम्रदराज महिला का खिताब मिल चुका है. उनके एक वीडियो को अमेरिकन बास्केटबॉल प्लेयर ने ट्वीट किया है. चेपमैन ने लिखा कि जोहाना के लिए उम्र महज एक नंबर है.

  • 3/5

वीडियो में दिख रहीं जिमनास्ट इस उम्र भी में एकदम फिट हैं और किसी जवान जिमनास्ट की तरह से मूव करती हैं. 95 साल की उम्र में इतना बढ़िया स्वास्थ्य बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन जोहाना की फिटनेस से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं.

Advertisement
  • 4/5

इस वीडियो पर दुनियाभर के ट्विटर यूजर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. लोगों ने कमेंट कर बताया कि यह वीडियो देख उन्हें काफी प्रेरणा मिल रही हैं. यहां तक कि वो अपने आसपास के लोगों को भी इस महिला का वीडियो दिखा रहे हैं.

  • 5/5

फिलहाल यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो अब तक आठ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा वीडियो को 27 हजार से भी ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं जबकि 6 हजार से ज्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं.

यहां देखें वीडियो...

 

Advertisement
Advertisement