Advertisement

ट्रेंडिंग

एलन मस्क ने जब स्टाफ से कहा- 'मैं भी न्यूड मॉडल्स के साथ एन्जॉय कर सकता हूं...'

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • 1/8

टेस्ला मोटर्स और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें दुनिया के सबसे कूल अमीर बिजनेसमैन में भी शुमार किया जाता है. हालांकि मस्क से जुड़ी एक नई किताब में दावा किया गया है कि वर्कलोड के दौरान मस्क की कूलनेस झुंझलाहट में तब्दील हो जाती थी और वे कई बार अपने स्टाफ के साथ काफी गुस्से में पेश आ चुके हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

  • 2/8

पावर प्ले: टेस्ला, एलन मस्क एंड बेट ऑफ द सेंचुरी' नाम की इस किताब को वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्टर टिम हिगिन्स ने लिखा है. इस किताब में लिखा है कि साल 2016 में मस्क ने ओवरटाइम कर चुके स्टाफ को कहा था कि मैं भी अपने प्राइवेट आइलैंड पर न्यूड सुपरमॉडल्स के साथ समय बिताते हुए ड्रिंक्स पी सकता हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं तो तुम्हें भी शिकायत करने का हक नहीं है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

  • 3/8

टेस्ला एक्स के वाइस प्रेसीडेंट ने मस्क को कहा था कि कुछ महीनों से इन कर्मचारियों को वीकेंड्स पर भी काम करना पड़ रहा है और उन्हें रेस्ट की जरूरत है. इस पर मस्क ने कहा था कि मैं भी इसी फैक्ट्री में दिन रात लगा हुआ हूं तो मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि बाकी लोग कितनी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और इसके साथ ही मस्क वहां से चले गए थे. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

Advertisement
  • 4/8

इस किताब के मुताबिक,  ये वाक्या टेस्ला मॉडल एक्स एसयूवी के डेवलेपमेंट के दौरान का है.  मस्क साल 2016 में कमर्शियल इलेक्ट्रिक कार बनाने की कोशिश कर रहे थे तब उन पर काफी दबाव था. मस्क उस दौरान अपनी कंपनी के इंजीनियर्स पर भी भड़के थे और कहा था कि तुम्हारा काम एकदम बकवास है. उन्होंने एक इंजीनियर को कहा था- तुम्हें तो मैं कंपनी से निकाल चुका हूं.(फोटो क्रेडिट: Getty images)

  • 5/8

इस किताब में ये भी कहा गया है कि मस्क उस दौर में सुपरस्टार एक्ट्रेस एंबर हर्ड के प्यार में थे. अपने बेहद बिजी शेड्यूल से समय निकालकर भी वे कुछ घंटों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाया करते थे जहां हर्ड अपनी फिल्म एक्वामैन की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि पहले से ही दबाव में चल रहे मस्क के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण था. एंबर फिलहाल सुपरस्टार एक्टर जॉनी डेप के साथ अपने डिवोर्स केस के चलते सुर्खियों में हैं. (फोटो क्रेडिट: Amber Heard इंस्टाग्राम)

  • 6/8

इसके अलावा साल 2007 में मस्क अपनी लक्जरी कार रोडस्टर की प्रोडक्शन को लेकर इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने टेस्ला के को-फाउंडर मार्टिन एबरहार्ड को कह दिया था कि उन्हें अपनी टीम के सभी सदस्यों को निकाल देना चाहिए. हालांकि मार्टिन ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

Advertisement
  • 7/8

मस्क ने दरअसल इसके बाद मार्टिन को एक ऑफर दिया था कि अगर वे आज ही कंपनी से निकलते हैं तो उन्हें 6 महीनों की सैलरी और ढाई लाख शेयर खरीदने का मौका दिया जाएगा लेकिन वे अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. मार्टिन ने इसके बाद इस डील पर साइन किए थे. मस्क ने टिम की इस किताब को लेकर ट्विटर पर रिएक्ट भी किया है. (फोटो क्रेडिट: मार्टिन एबरहार्ड विकीपीडिया)

  • 8/8

मस्क ने टिम की किताब को नकारते हुए ट्वीट किया है कि उनकी किताब ना केवल झूठ से भरी हुई है बल्कि काफी बोरिंग भी है. गौरतलब है कि इस किताब में एक जगह ये भी लिखा था कि मस्क ने एक बार अपने स्टाफ को कहा था कि उन्हें अल्ट्रा हार्डकोर होने की जरूरत है क्योंकि किसी भी इंडस्ट्री में क्रांति लाना किसी कमजोर दिल के शख्स के बस की बात नहीं होती है.(फोटो क्रेडिट: Getty images) 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement