Advertisement

ट्रेंडिंग

बच्चे को लेकर खतरनाक ऊंचाई पर कैंप करने पहुंचा कपल, पुलिस ने लगाया फाइन

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 1/5

इंग्लैंड में एक कपल अपने छोटे बच्चे के साथ कैंपिंग करने के लिए गए लेकिन इन्हें शायद ही अंदाजा था कि हॉलीडे मनाने के चक्कर में उन्हें जबरदस्त विवाद झेलना पड़ जाएगा. दरअसल ये कपल स्टेथस नाम की जगह पर कैंप करने के लिए पहुंचा था. यहां पहुंचकर इन लोगों ने 280 फीट की ऊंचाई पर खतरनाक तरीके से अपने कैंप को लगाया हुआ था जिससे इस कपल और उनके बच्चे के लिए ही खतरा पैदा हो गया था.

  • 2/5

नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में रातभर कैंप लगाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. ये लोग ना केवल अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे थे बल्कि अगर यहां लैंडस्लाइड जैसे हालात पैदा हो जाते तो ये लोग अपनी वजह से यहां मौजूद इमरजेंसी सर्विस की जान को भी खतरे में डाल सकते थे.

  • 3/5

पुलिस ने कहा कि डोन्कास्टर में रहने वाली 27 साल की महिला और मिडिलस्बर्ग में रहने वाले 30 साल के इस शख्स पर कोरोना वायरस गाइडलाइन्स को तोड़ने के चलते फाइन भी लगाया गया है. इस कैंप की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आसपास किसी तरह की इंसानी आवाजाही नहीं है और इस पहाड़ के आसपास सिर्फ इसी कपल का टेंट मौजूद है. 

Advertisement
  • 4/5

उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों को कोस्टगार्ड रेस्क्यू ऑफिसर्स द्वारा सुरक्षा की सलाह दे दी गई है क्योंकि इनकी लोकेशन बेहद खतरनाक थी. गौरतलब है कि इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग इस कपल के एडवेंचर की आलोचना कर रहे हैं. 

  • 5/5

सोशल मीडिया पर भी इस कपल के खतरनाक हॉलीडे स्पॉट को लेकर लोगों ने अपनी राय रखी है. एक शख्स का कहना था कि ये लोग ना केवल अपने बच्चे और अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं बल्कि वे कोस्टगार्ड का जरूरी समय भी खराब कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले ही एक कोस्टगार्ड दो लोगों को बचाने के चलते गले से नीचे तक लकवाग्रस्त हो गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement