कोरोना काल में जान-माल की हुई क्षति ने कई लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी फर्क डाला है. कई लोग तो 2020 में कोरोना काल के आने के बाद से ही इसे दुनिया के अंत की शुरुआत की घोषणा के तौर पर देख रहे थे. अब फ्रांस के मशहूर
भविष्यवक्ता माइकल दि नास्त्रेदमस पर रिलीज होने जा रही एक नई डॉक्यूमेंट्री में उनकी कई भविष्यवाणियों पर बात की जाएगी.
फ्रांस के रहने वाले नॉस्त्रेदमस भले ही 1566 में इस दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उनकी भविष्यवाणियों पर आज भी कई लोग विश्वास करते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा कि कैसे आने वाले दौर में प्राकृतिक आपदाओं में इजाफा होगा और दुनिया के हालात और भी खराब होंगे. इस डॉक्यूमेंट्री में ये भी कहा गया है कि कई लोगों का नरसंहार करने वाला लीडर भी जल्द ही दुनिया के सामने होगा.
कुछ जियोलॉजिस्ट्स का मानना है कि अमेरिका के येलोस्टोन पार्क में ज्वालामुखी फटने से भारी तबाही मच सकती है. वही नास्त्रेदमस का भी इस मामले में यही कहना था. एक दशक तक नास्त्रेदमस पर रिसर्च करने वाले इंग्लैंड के बॉबी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा था कि 45 डिग्री सेल्सियस तापमान होने पर इस ज्वालामुखी का आना संभव होगा और येलोस्टोन पार्क में पिछले कुछ समय से इस तापमान के आसपास लाइफ आगे बढ़ रही है.
बाइबल के अनुसार, एंटी क्राइस्ट किसी ऐसे के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो जीसस क्राइस्ट के विपरीत चलता हो लेकिन नॉस्त्रेदमस ने एंटी क्राइस्ट उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया है जिन्होंने अपने शासनकाल में नरसंहार कराए हैं. बॉबी ने कहा कि नॉस्त्रेदमस के हिसाब से एंटी क्राइस्ट वो लोग हैं जिन्होंने हजारों-लाखों निर्दोष लोगों की जान ली मसलन हिटलर. मुझे लगता है कि अगले एक या दो दशक में एंटी क्राइस्ट आने वाला है.
नॉस्त्रेदमस जिन्होंने किंग हेनरी द्वितीय और हिटलर को लेकर सही भविष्यवाणियां की थीं, उनका कहना है कि दुनिया में तृतीय विश्व युद्ध पहले दो विश्व युद्ध के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकता है. बॉबी कहते हैं कि नॉस्त्रेदमस ने कहा था कि इस सदी के पहले तक तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा और ये एक बेहद लंबी लड़ाई होगी जिसमें 25 से 30 साल लग सकते हैं.
हालांकि उन्होंने कुछ सकारात्मक भविष्यवाणियां भी की हैं. बॉबी के अनुसार, इस विश्व युद्ध के खत्म हो जाने के बाद 1 हजार सालों तक शांति कायम रहेगी. अगर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों को सही मानें तो पृथ्वी जल्द खत्म होने भी नहीं जा रही है क्योंकि उन्होंने 3793 सालों के लिए ये भविष्यवाणियां की थीं और अभी लगभग 1772 साल बाकी हैं. (सभी फोटो क्रेडिट: Getty Images)