Advertisement

ट्रेंडिंग

स्टॉक मार्केट में डूबा पैसा, 900 डिग्री सेल्सियस गर्म भट्टी में कूदकर दे दी जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/5

चीन में एक हताश फैक्ट्री कर्मचारी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. ये शख्स स्टॉक मार्केट में लगभग छह लाख रुपये गंवा चुका था. इसके बाद से ही ये व्यक्ति तनाव में चल रहा था और उसने स्टील की गर्म भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय इस भट्टी का तापमान 900 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

  • 2/5

बता दें कि वांग चीन की स्टील बनाने वाली एक मशहूर कंपनी बूगैंग ग्रुप में पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से काम कर रहे थे. इस कंपनी ने वांग को लेकर 31 मार्च को एक बयान जारी किया और कहा कि पिछले हफ्ते 34 साल के वांग कंपनी की स्टील पाइप ब्रांच में नाइट ड्यूटी कर रहे थे लेकिन इसके बाद वो अचानक गायब हो गए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

  • 3/5

इसके बाद वांग की कंपनी ने उसे ढूंढना शुरू किया और सीसीटीवी फुटेज से उसके बारें में जानकारी हासिल की. कंपनी की फुटेज से सामने आया है कि इस कंपनी की एक भट्टी में पिघलाने की प्रक्रिया चल रही थी. वांग ने पहले इस भट्टी को देखा, अपने हेल्मेट और ग्लवज उतारे. कुछ देर इंतजार किया और फिर पिघलते हुए स्टील की भट्टी में कूदकर अपनी जान दे दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Advertisement
  • 4/5

वांग के साथ काम करने वाले लोगों को कहना था कि वो एक शर्मीला किस्म का व्यक्ति था और वो सिंगल था. वो पिछले कई सालों से स्टॉक मार्केट में पैसा लगा रहा था. चीन का बाजार पिछले तीन महीनों में सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था और वांग के भी 6 लाख रुपये इसके चलते स्टॉक मार्केट में डूब गए थे. (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

  • 5/5


स्टील कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ऐसी आशंका है कि ये शख्स काफी ज्यादा पैसा गंवा चुका था और वो अपने बढ़ते लोन को चुकाने में कामयाब नहीं हो पा रहा था. शायद उसने ऐसा खतरनाक फैसला लिया वही पुलिस ने इस मामले की जांच करने के बाद इसे सुसाइड करार दिया है. चीन की सोशल मीडिया वेबसाइट Weibo पर ये हादसा काफी चर्चा में है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/ सभी फोटो क्रेडिट: Pexels)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement