यूपी के लखीमपुर खीरी में एक ऐसा वाकया देखने को मिला कि वहां गांव वालों के होश उड़ गए. उन्होंने गन्ने के खेत में करीब डेढ़ क्विंटल का एक ऐसा अजगर देखा जो हिरण को निगलकर बैठा था. इस वजह से अजगर का पेट काफी फूला हुआ था.
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे एक गन्ने के खेत में बैठे विशालकाय अजगर ने एक हिरण का बच्चा निगल लिया.
मौके पर निकल रहे ग्रामीणों ने जब अजगर को हिरन का बच्चा निगलते देखा तो ग्रामीणों के होश उड़ गए.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में हिरण के बच्चे को निगल कर बैठे अजगर के होने की जानकारी वन विभाग के दुधवा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों अधिकारियों को दी.
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर मौके पर पहुंचे दुधवा टाइगर रिजर्व और वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने वहां जो देखा, उससे वह भी हैरान रह गए.
गन्ने के खेत में करीब डेढ़ क्विंटल वजन का अजगर एक हिरण के बच्चे को निगल कर बैठा हुआ था.
मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत की.
उसके बाद हिरण का शिकार कर गन्ने के खेत में बैठे अजगर को एक ड्रम में बंद कर और उसे ले जाकर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.