Advertisement

ट्रेंडिंग

नौकरी छूटने के बाद पैसों की थी जरूरत, युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • 1/8

एक शख्स ने पैसों के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच ली लेकिन एक गलती की वजह से उसका सारा प्लान धरा रह गया और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल एक ब्रिटिश नागरिक को पैसे के लिए दो लोगों को ब्लैकमेल करने के मकसद से खुद के अपहरण की तस्वीरें भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर - Getty)

  • 2/8

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राज्य एरिजोना में क्रिस्टोफर सेलमैन नाम के संदिग्ध ने 10,000 यूरो यानी की लगभग 10,18,880 रुपये की ठगी के लिए ये साजिश रची थी. वो ब्लैकमेलिंग के जरिए पीड़ितों से पैसा लेना चाहता था. (तस्वीर - Getty)
 

  • 3/8

मामले का खुलासा तब हुआ जब दो लोगों की तस्वीरें मिलने लगीं. एक तस्वीर सेलमैन की थी जिसके गले पर ब्लेड रखा हुआ था और दूसरी तस्वीर  एक अज्ञात नंबर से भेजी गई. दोनों तस्वीरों में सिर पर बना टैटू एक समान दिख रहा था.  (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 4/8

तस्वीरों के साथ लिखा गया था कि जिसका अपहरण किया गया है उसे मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन इसके बदले बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने होंगे. दोनों अलग-अलग लोगों को पैसे देने को कहा गया. (तस्वीर - Getty)

  • 5/8

उन्होंने अपने फोन नंबर बदलने से पहले पुलिस से इस मामले की शिकायत की और बताया कि उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश हो रही है.  (तस्वीर - Getty)

  • 6/8

इसके बाद साजिश रचने वाला शख्स ने धमकी के लिए ईमेल और सोशल मीडिया वेबसाइटों का भी सहारा लिया. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
  • 7/8

जांचकर्ताओं को लेखन शैली में बदलाव और गलतियां मिलने के बाद सेलमैन नाम के शख्स पर शक हो गया. बाद में उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. (तस्वीर - Getty)
 

  • 8/8

पकड़े जाने के बाद 19 साल के आरोपी ने पुलिस को बताया कि काम छोड़ने के बाद उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने नकली अपहरण की साजिश रची. (तस्वीर - Getty)
 

Advertisement
Advertisement