Advertisement

ट्रेंडिंग

अमेरिका: यूट्यूब पर लूटपाट का फनी वीडियो बनाने निकला था युवक, गंवानी पड़ी जान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • 1/5

इंटरनेट पर मशहूर होने की कोशिशों में कुछ लोग हद पार कर जाते हैं और कई बार इन लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ अमेरिका में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है. यूट्यूब पर कई तरह की वीडियो ट्रेंड होती हैं जिनमें प्रैंक वीडियोज भी शामिल हैं. ऐसी ही एक प्रैंक वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. 

  • 2/5

दरअसल अमेरिका के नैशवाइल में 20 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. टिमोथी विल्क्स नाम के इस युवक को नैशवाइल के अर्बन एयर ट्रेंपोलिन की पार्किंग में गोली मारी गई है. ये युवक वहां मौजूद कुछ लोगों के साथ लूट का प्रैंक करने की कोशिश कर रहा था. टिमोथी के साथ उसका एक दोस्त भी मौजूद था.

  • 3/5

इस मामले में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो डेविड स्टारनेस जूनियर नाम के इस व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने ही टिमोथी को गोली मारी है.  पुलिस के मुताबिक, टिमोथी और उसके एक दोस्त ने लुटेरों के भेष में कुछ लोगों के पास जाने का फैसला किया था. टिमोथी और उसके दोस्त के पास कसाई वाले चाकू भी थे. इन्हीं लोगों में डेविड भी मौजूद था. जब ये दोनों दोस्त यहां मौजूद लोगों को डराने धमकाने के बाद जाने लगे तो डेविड ने टिमोथी को शूट कर दिया.

Advertisement
  • 4/5

23 साल के डेविड ने कहा कि उसे कोई अंदाजा नहीं था कि ये प्रैंक है. वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि स्टारनेस ने गोली सेल्फ डिफेंस में चलाई थी या उसका इरादा कुछ और था. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


 

  • 5/5

इससे पहले पिछले साल अगस्त में स्टोक्स नाम के दो जुड़वां भाईयों को भी अरेस्ट किया गया था. पुलिस इन लोगों से लूट के दो प्रैंक्स के बारे में बात करना चाहती थी. दरअसल ये जुड़वां भाई अपनी लूट की वीडियोज के लिए काफी लोकप्रिय हैं और इनके यूट्यूब पर 60 लाख सब्स्क्राइबर्स हैं. इस मामले में स्टोक्स भाईयों के वकील का कहना था कि इन लोगों ने अपनी वीडियोज बनाने के लिए कोई क्राइम नहीं किया है.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement