Advertisement

ट्रेंडिंग

समुद्र पार करके गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था शख्स, लेकिन हो गई जेल!

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • 1/5

स्कॉटलैंड का एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए समुद्र पार कर गया लेकिन कोरोना महामारी के कानूनों ने उसे जेल पहुंचा दिया. 28 साल के डेल मेक्लॉफलेन ने इससे पहले कभी वॉटर स्कूटर नहीं चलाया था लेकिन वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए इतना बेसब्र था कि उसने जेट स्की के सहारे आइरिश समुद्र को पार कर लिया. 

  • 2/5

डेल ने स्वीकार किया कि वो आइल ऑफ मैन द्वीप पर गैर-कानूनी तरीके से आया है जिसके बाद उसे चार हफ्तों के लिए जेल की सजा सुनाई गई है. यहां के कानूनों के मुताबिक, सिर्फ स्पेशल परमिशन के सहारे ही नॉन रेसीडेंट्स लोग यहां आ सकते हैं. 

  • 3/5

डेल इससे पहले भी इस द्वीप पर आने की कोशिश कर चुके हैं. उन्होंने इस द्वीप पर सितंबर के महीने में छोटा-मोटा काम करना शुरू किया था और 14 दिन आइसोलेट रहने के बाद वे अपनी गर्लफ्रेंड से एक दिन के लिए मिल पाए थे.
 

Advertisement
  • 4/5

डेल पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर द्वीप के कानून को तोड़ने की कोशिश की है और कोरोना महामारी के दौर में यहां रहने वाले लोगों के लिए खतरे को बढ़ाने का काम किया है. वहीं डेल के वकील का कहना था कि वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे और यही वजह है कि अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहते थे. 

  • 5/5

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स जेट स्की के सहारे 40 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था. अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंचने के बाद दोनों नाइटक्लब गए थे. यहां पहुंचकर डेल ने अपनी आइडेंटिटी को लेकर झूठ कहा था लेकिन गंभीर पूछताछ के बाद उन्होंने स्वीकार किया था कि वे गैर-कानूनी तरीके से यहां पहुंचे हैं और इसके बाद पुलिस ने डेल को गिरफ्तार कर लिया था. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement