Advertisement

ट्रेंडिंग

मुंबई: ऑटो ड्राइवर ने पोती को पढ़ाने के लिए घर बेच दिया, मिला 24 लाख का 'इनाम'

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/5

मुंबई में रहने वाले 74 साल के ऑटो ड्राइवर देशराज कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. देशराज ने बताया था कि उन्होंने अपनी पोती को पढ़ाने के लिए अपना घर तक बेच दिया था और वे पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से अपने ऑटो को ही घर बना कर रह रहे हैं. उनकी कहानी सुनने के बाद हजारों लोग इमोशनल हो गए थे और अब उनके लिए फंड्स जुटाया गया और 24 लाख रूपए देशराज को डोनेट किए जा चुके हैं. 

  • 2/5

सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' नाम के पेज सबसे पहले इस शख्स की कहानी सामने आई थी जिसके बाद से देशराज काफी वायरल हो गए थे. उनकी कहानी सुन कई सोशल मीडिया यूजर्स इमोशनल हो गए और देशराज के लिए फंड्स जुटाने के प्रयास शुरू हुए. 

  • 3/5

देशराज के लिए 20 लाख रूपए फंड जुटाने का टारगेट रखा गया था हालांकि ये टारगेट क्रॉस हो गया और उन्हें हाल ही में 24 लाख रूपयों का चेक मिला है ताकि वे अपने लिए एक घर ले सकें. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पेज ने हाल ही में देशराज के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें 24 लाख के चेक के साथ देखा जा सकता है. 
 

Advertisement
  • 4/5

इस पेज के कैप्शन में लिखा था कि देशराज जी को आप सबका भरपूर समर्थन मिला है. आप लोगों के प्रयासों से आज उनके पास एक पक्की छत है और वे इस घर में अपनी पोती को पढ़ा लिखकर टीचर भी बना पाएंगे. आप सभी लोगों का बहुत शुक्रिया. सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने भी इस पोस्ट की तारीफ की और देशराज को शुभकामनाएं भेजीं.

  • 5/5


गौरतलब है कि देशराज के दोनों बेटे कुछ सालों के अंतराल में ही मर गए थे जिसके बाद से 7 लोगों के परिवार में उन पर ही जिम्मेदारी आ गई थी. पत्नी के बीमार होने के बाद देशराज के आर्थिक हालात भी काफी खराब हो गए थे. देशराज ने मुंबई में ऑटो ले लिया था और वे सारा दिन ऑटो चलाते और उसी में सोते थे. हालांकि तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे अपनी पोती को पढ़ाने के लिए तत्पर थे और उनके दृढ़ निश्चय के चलते ही सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.
(सभी फोटो क्रेडिट: officialhumansofbombay इंस्टाग्राम)

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement