Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना ने ऐसे बदले हालात, पायलट कर रहा फूड डिलीवरी का काम

aajtak.in
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • 1/6

कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की जिंदगियां बुरी तरह प्रभावित हुई है. दुनिया में रोजगार की काफी कमी देखी गई है और कई सेक्टर्स ऐसे हैं जो बहुत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं जिनमें एविएशन सेक्टर प्रमुख है. 

  • 2/6

कई महीनों से दुनिया के कई हिस्सों में लगे लॉकडाउन के चलते एयर इंडस्ट्री का काफी नुकसान हुआ है. रूस के एक नौजवान पायलट रोमन के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. रोमन ने अपनी दो तस्वीरें रूस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिकाबू पर शेयर की थी जो काफी वायरल हो रही है. 
 

  • 3/6

रोमन की एक तस्वीर 2019 की है और एक इस साल की है. इस तस्वीर के सहारे रोमन दिखाना चाहते थे कि कैसे उनकी जिंदगी एक साल में बदल चुकी है. एक साल पहले तक रोमन पायलट थे वही आज के दौर में वे लोगों के घर जाकर फूड डिलीवर कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 4/6

रोमन ने बोर्ड पांडा के साथ बातचीत में बताया कि मैं 23 साल का लड़का हूं और मैं पिछले तीन साल से पायलट के तौर पर काम करता रहा हूं. हालांकि महामारी के चलते एविएशन इंडस्ट्री का ऐतिहासिक तौर पर नुकसान हुआ है. 

  • 5/6

उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल मैं एक महीने में करीब 90 से 100 घंटे की उड़ान भर लिया करता था लेकिन इस साल मैं पूरे साल में सिर्फ 140 घंटे की उड़ान भर पाया हूं. मैं अब भी एयरलाइन पायलट के तौर पर काम कर रहा हूं लेकिन औसतन मुझे एक महीने में एक फ्लाइट उड़ाने का मौका मिलता है. इसका मतलब है कि मैं लगभग पूरे महीने फ्री ही रहता हूं. 

  • 6/6

रोमन ने आगे कहा कि यही कारण है कि मैंने खाली समय में एविएशन के स्पेयर पार्ट्स शॉप में सेल्स एजेंट के तौर पर काम करने का फैसला किया और वीकेंड्स पर मैं फूड डिलीवर करता हूं. ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस काम से भी कोई परेशानी नहीं है. एक हफ्ता कंप्यूटर के सामने वक्त बिताने के बाद आपको शहर घूमने का मौका मिलता है, लोग दिखते हैं और खाना डिलीवर करते हुए आप अपना फेवरेट म्यूजिक भी सुन सकते हैं. तो मुझे ज्यादा परेशानी नहीं है.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement