लॉकडाउन का असर अब जंगल के बीच से निकलने वाली सड़कों पर दिख रहा है. लॉकडाउन की वजह से इन सड़कों पर टाइगर खुले आम होकर घूमते थे लेकिन अब यहां लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. लिहाजा अब लोगों को सड़क पर टहलते बाघ दिख रहे हैं.
पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के अंदर से गुजरने वाली सड़क माधोटांडा-पीलीभीत रोड पर राहगीरों को एक बाघ रोड पर टहलता मिल गया तो सड़क के दोनों तरफ लोग अपने अपने वाहनों से नीचे उतर कर वीडियो बनाने लगे.
बाघ दोनों तरफ खड़ी भीड़ से चंद कदम की दूरी पर था, लेकिन बाघ से कोई डर नहीं रहा था. बाघ भी भीड़ के सामने टहलता रहा. कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सड़क के दोनों तरफ एक बोर्ड पर लिखा हुआ है, "सावधान, मैं सड़क पार कर रहा हूं." और ये लिखा हुआ गुरुवार सही साबित हो गया, जब बाघ सड़क पर टहलता मिला.
सड़क पर बाघ काफी देर तक रुका रहा. बाघ के सड़क पर होने की सूचना पुलिस और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व को दी गई. कुछ ही देर में रिछोला चौकी की पुलिस और माला रेंज के वनकर्मी मौके पर आ गए और लोगों को रोक कर बाघ को सड़क से जंगल की तरफ मोड़ दिया.
जब से लॉकडाउन शुरू हुआ था तब से लगातार जानवर जंगलों से बाहर आकर सड़कों पर घूमते देखे जा रहे थे लेकिन अब आवाजाही में छूट मिली है जिसकी वजह से बाघ सड़क पर टहलता मिल गया. अब लोग वीडियो बना कर इसे खूब वायरल कर रहे हैं.