दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मादा टाइगर को अपने बच्चों के साथ चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में बाघिन के साथ ही उसके चार बच्चे भी नजर आए.
लगभग डेढ़ मिनट के इस वीडियो की शुरूआत में तो ये मादा टाइगर काफी शांत अंदाज में अपने बच्चों के साथ चहलकदमी करते हुए देखी जा सकती है.
हालांकि इसके कुछ देर बाद ये मादा टाइगर वीडियो बनाने वाले फील्ड डायरेक्टर की ओर मुड़ती है और धीरे-धीरे कार की तरफ बढ़ने लगती है. वीडियो को देखकर एक पल को ये भी एहसास होता है कि शायद ये किसी भी समय हमला कर सकती है.
हालांकि कार के काफी करीब पहुंचने के बाद ये मादा टाइगर अपने बच्चों के साथ वापस मुड़ जाती है. सीनियर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया, जो अब काफी वायरल हो रहा है.
उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- एक बाघिन और उसके बच्चों का ये खूबसूरत वीडियो दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ने बनाया है. ये शानदार है और देखने लायक है. इस वीडियो पर फैंस के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. कई लोगों ने शूट करने वाले शख्स की हिम्मत की दाद दी तो वहीं कुछ ने ये भी कहा कि अगर इस वीडियो के दौरान कैमरे के क्लिक की आवाज नहीं आ रही होती तो ज्यादा बेहतर होता.