Advertisement

ट्रेंडिंग

गर्लफ्रेंड का एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा, बॉयफ्रेंड ने बताया 'झूठ'

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/8

कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका की महिला गोसियामी धमारा काफी वायरल हो रही थीं क्योंकि उन्होंने एक साथ 10 बच्चों को पैदा करने के साथ ही विश्व रिकॉर्ड बना दिया था हालांकि अब कहानी में ट्विस्ट देखने को मिल रहा है क्योंकि इस महिला के बॉयफ्रेंड का कहना है कि उसे इस बात पर विश्वास नहीं है कि उनकी गर्लफ्रेंड ने 10 बच्चों को जन्म दिया है. (फोटो क्रेडिट: अफ्रीकन न्यूज एजेंसी)

  • 2/8

दक्षिण अफ्रीकी मीडिया के अनुसार, 37 साल की गोसियामी ने अपने बॉयफ्रेंड को बताया था कि उसकी जून 8 को आधी रात को डिलीवरी हुई थी हालांकि तेबोगो अब तक गोसियामी से मिल नहीं पाए हैं. उनके परिवार के बयान के मुताबिक, काफी बार कोशिशें करने के बावजूद तेबोगो अपनी गर्लफ्रेंड से मिल नहीं पा रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: अफ्रीकन न्यूज एजेंसी)

  • 3/8


इस परिवार का दावा है कि गोसियामी ना तो अपनी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी दे रही है और ना ही अपने बच्चों को लेकर कोई बात कह रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं है कि गोसियामी ने 10 बच्चों को जन्म दिया है और हमारी सिर्फ फोन और मैसेज पर बात कभी-कभी होती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 4/8

इससे पहले गोसियामी के बॉयफ्रेंड ने लोगों से अपील की थी कि वे गोसियामी को पैसे डोनेट ना करें. प्रीटोरिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तेबोगो ने कहा था- मैं इस बात का शुक्रगुजार हूं कि कई लोग हमारे सपोर्ट में आगे आए हैं और हमें आर्थिक समर्थन दे रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) 

  • 5/8

उन्होंने आगे कहा लेकिन मैं लोगों से दरख्वास्त करता हूं कि जब तक हमारे परिवार और समुदाय के लोग इन बच्चों को देख ना लें तब तक आप कोई डोनेशन ना करें. इसके अलावा गोसियामी ने किस अस्पताल में इन बच्चों को जन्म दिया, इसको लेकर भी संदेह बना हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

  • 6/8


गौरतलब है कि गोसियामी के बॉयफ्रेंड ने ही सबसे पहले मीडिया को बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड के 10 बच्चे हुए हैं. उन्होंने कहा था कि 5 बच्चे नैचुरली और 5 बच्चे सी-सेक्शन के जरिए हुए हैं. उन्होंने बताया था कि ये बच्चे प्री-मेच्योर हैं और वे इस घटना से काफी इमोशनल हैं. हालांकि अब वे अपने बयान से पलट गए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement
  • 7/8

वही डिपार्टमेंट ऑफ सोशल डेवलेपमेंट की प्रवक्ता फेजीवे ड्वायाना ने सबसे पहले इस खबर के वायरल होने के बाद कहा था कि वे इस बात को लेकर कंफर्मेशन नहीं दे सकती हैं कि इस महिला ने 10 बच्चों को ही एक साथ जन्म दिया है क्योंकि ये महिला किसी के संपर्क में नहीं है. उन्होंने कहा कि एक सोशल वर्कर को भी गोसियामी के घर कंफर्मेशन के लिए भेजा गया है. (फोटो क्रेडिट: अफ्रीकन न्यूज एजेंसी)

  • 8/8

गौरतलब है कि गोसियामी से पहले एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड मोरक्को में माली की हलीमा सिसी नाम की महिला ने बनाया था. उन्होंने 9 बच्चों को जन्म देकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. लेकिन गोसियामी की प्रेग्नेंसी के बाद माना जा रहा था कि उन्होंने हलीमा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन इस रिकॉर्ड को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement