रांची की महिला का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अनीता गुप्ता नाम की महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मेरा डीपीएस वाला बेल्ट- फीचरिंग बिहारी मॉम' कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. छबि गुप्ता नाम की लड़की ने गुची की बेल्ट खरीदी थी और जब उसने इस बेल्ट की कीमत अपनी मां को बताई तो उन्होंने काफी मजेदार प्रतिक्रिया दी.
अनीता को पता चलता है कि उनकी बेटी ने ऑनलाइन बेल्ट मंगवाई है. वे इस बेल्ट को देखकर कहती हैं कि ये तो डीपीएस स्कूल के बच्चों जैसी बेल्ट लग रही है लेकिन बेटी जब उन्हें बताती हैं कि ये 35 हजार की बेल्ट है तो ये महिला शॉक में आ जाती है.
वे कहती हैं कि 'अगर गुची का लोगो यानी 'जी' हटा दिया जाए तो ये सिर्फ 150 रूपयों की बेल्ट है. तुम्हें इसी बेल्ट से मार लगाएंगे अब.' ये महिला अपने बिहारी टोन के चलते वायरल होने लगीं. छबि ने अपनी मां के इस रिएक्शन को सोशल मीडिया पर शेयर किया और अब तक लगभग तीस लाख लोग इस वायरल वीडियो को देख चुके हैं.
छबि गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ये बेल्ट वाला वीडियो बेंगलुरु में रिकॉर्ड किया था. उन्हें इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने भी वीडियो डाले हैं, वो एक-दो हफ्ते पुराने नहीं हैं बल्कि ये उनका पिछले दो-तीन सालों का कलेक्शन है और वे अक्सर अपनी मां के वीडियो बनाती हैं.
छबि ने कहा कि मैं जब भी अपनी मां से कुछ बात पूछती हूं तो उनकी ज्यादातर मामलों में काफी फनी और मजेदार प्रतिक्रिया होती है. इसलिए मैं इन रिएक्शन्स को रिकॉर्ड कर लेती हूं. मैं कई बार अपनी मां के वीडियो अपने अकाउंट पर डालती थी और लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता था.
उन्होंने आगे कहा कि जब मैं मम्मी के साथ नहीं होती और उनकी याद आती थी तो वो वीडियोज देखती थी. अभी लॉकडाउन में जब मैं मम्मी के साथ रांची में हूं तो सोचा कि क्यों ना मम्मी का सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर उनके अकाउंट पर ही वीडियो को पोस्ट किया जाए.
छबि ने बताया कि उनकी मां इस वीडियो पर आए रिएक्शन्स से खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'मम्मी के पास लगातार फोन आ रहे हैं. उनके पुराने दोस्तों के, उन लोगों के भी जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई थी. सब लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. मम्मी भी इन प्रतिक्रियाओं का मजा उठा रही हैं.'
(सभी फोटो क्रेडिट: yourregularmom इंस्टाग्राम)