ब्रिटेन में एक महिला ने अपने माता-पिता की सवा करोड़ की लाइफ सेविंग्स को चुरा लिया था जिसके बाद इस महिला को तीन साल की सजा सुनाई गई थी. अब इस कपल का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को माफ कर दिया है.
एसेक्स में रहने वाली 36 साल की महिला मेलिसा फोर्डहेम ने अपने पेरेंट्स के क्रेडिट कार्ड्स और बैंक अकाउंट्स से लगभग सवा करोड़ की चोरी कर ली थी. उस दौरान मेलिसा के पेरेंट्स यूरोप की ट्रिप के लिए गए हुए थे.
नवंबर 2017 में मेलिसा को तीन साल की सजा सुनाई गई थी. इस दौरान मेलिसा ने कहा था कि वो दर्जन भर फ्रॉड्स और चोरी के मामलों में शामिल थी. हालांकि अब मेलिसा के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटी में जेल जाने के बाद काफी सुधार आया है और उन्होंने मेलिसा को माफ कर दिया है.
मेलिसा के पिता टेरेंस ने कहा कि जेल जाने के बाद से उनकी बेटी में काफी बदलाव आया है. टेरेंस ने कहा कि वो एक इंसान के तौर पर काफी बदल चुकी है. उसका सोशल स्टैचर बढ़ गया है, वो काफी आत्मविश्वास से भरी हुई है और वो पहले से खुश भी है.
लंदन में एक टीचिंग कंपनी में काम करने वाली मेलिसा ने कहा कि वे अपने पेरेंट्स की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उसे माफ कर दिया है. मेलिसा के पेरेंट्स को इस फ्रॉड के बारे में तब पता चला था जब वे स्पेन में अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद मेलिसा से बातचीत करने पर उन्हें पूरा माजरा समझ आया था.