कोरोना वायरस का असर भारत में थोड़ा कम हुआ तो इसके साथ ही घर से काम कर रहे लोगों को ऑफिस वापस आने का फरमान भी मिलने लगा है. पिछले लगभग कई महीनों से लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं, ऐसे में वापस ऑफिस जाने के बारे में सोचकर ही कई लोग हैरान परेशान हैं. ऐसी ही एक थीम पर गुड़गांव की हरजस सेठी ने वीडियो बनाया है जो काफी वायरल हो रहा है.
हरजस सेठी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने फनी अंदाज में बताती हैं कि अब उनके लिए ऑफिस से काम करना काफी मुश्किल है क्योंकि उन्हें अब घर से काम करने की आदत लग चुकी हैं. सेठी का लगभग डेढ़ मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी वायरल हो रहा है. हरजस सेठी ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे रातों-रात सुर्खियों में आ जाएंगी.
सेठी से पूछा गया कि क्या वे वाकई ऑफिस जॉइन करने वाली हैं? इस पर बात करते हुए सेठी ने कहा- हां वो तो सिर्फ फन के लिए था. लेकिन ऑफिस जॉइन करने का फैसला मेरी खुद की चॉइस होगी. मेरे बॉस को इस बारे में पता है. उन्होंने अब तक हमें ऑफिस से काम करने के लिए नहीं बुलाया है. उन्होंने बस हमसे एक सर्वे भरवाया है जिसमें उन्होंने सभी कर्मचारियों से पूछा है कि ऑफिस से काम करने के बारे में हम क्या सोचते हैं. हालांकि ये भी सच है कि हमें कभी ना कभी तो ऑफिस लौटना ही होगा.
सेठी इस फनी वीडियो के बाद काफी वायरल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि मैं सुबह उठूंगी और मेरा वीडियो ट्रेंड कर रहा होगा. मुझे अपने दोस्तों, परिवार वालों और ऑफिस फ्रेंड्स के कॉल्स लगातार आ रहे हैं. मैं काफी हैरान हूं. मेरे इनबॉक्स में शुभकामनाएं आ रही हैं. मेरे पास इस अनुभव को बताने के लिए शब्द नहीं हैं.
सेठी ने कहा कि मैं एक बेहद सिंपल महिला हूं और गुड़गांव में रहती हूं. मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं और मैंने इंस्टाग्राम पर टाइम पास के लिए वीडियो बनाने शुरू किए थे. मैंने सिर्फ 15 दिनों पहले ही ये वीडियो बनाने शुरू किए हैं और मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है. मुझे अपने परिवार और दोस्तों से काफी सपोर्ट मिलता है. (सभी फोटो क्रेडिट: हरजस सेठी इंस्टाग्राम)