Advertisement

ट्रेंडिंग

मां को बचाने के लिए युवक ने पिता को 24 बार चाकुओं से गोदा, फिर खुद बुलाई पुलिस

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • 1/5

इटली में एक युवा को अपने पिता की हत्या करने के लिए 20 साल की सजा सुनाई जा सकती है. एलेक्स पोंपा नाम के इस युवक ने माना कि उसने अपने पिता ग्युसेपे पर किचन के चाकू से 24 बार हमला किया था. हालांकि एलेक्स ने ये कदम इसलिए उठाया था क्योंकि वो अपनी मां को अपने पिता की हिंसा से बचाना चाहता था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 2/5

इस केस की जांच में सामने आया है कि ग्युसेपे पिछले कई सालों से अपने परिवार का मानसिक शोषण कर रहा था, खासतौर पर ये शख्स अपनी पत्नी को मानसिक तौर पर काफी टॉर्चर करता था और उस पर काफी शक करता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये शख्स अपनी पत्नी को दिन में सैंकड़ों बार फोन कर उस पर निगरानी रखने की कोशिश करता था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 3/5

एलेक्स के पास 200 ऐसी ऑडियो फाइल्स भी थी जिसमें एलेक्स के पिता को मामूली बातों पर भी बहुत ज्यादा आक्रामक और गुस्सैल अंदाज में बात करते हुए देखा जा सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, एलेक्स और उसके भाई ने अपने अंकल को मैसेज किया था और उनसे मदद मांगी थी. इन दोनों को लग रहा था कि उनके पिता आज फिर उनकी मां को फिर मार सकते हैं और इसके चलते दोनों काफी घबराए हुए थे.(फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
  • 4/5

हालांकि अंकल की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं आई और एलेक्स को जिस बात का डर था, आखिर वही हुआ. दरअसल एलेक्स के पिता ने देख लिया था कि उनकी पत्नी के कंधे पर एक ऑफिस के कर्मचारी ने हाथ रख दिया था जिससे ग्युसेपे गुस्से से भर उठा था. उसने घर पहुंचकर अपनी पत्नी के मुंह पर फोन फेंक कर मारा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

  • 5/5

इसके बाद वो अपनी पत्नी को मारने के लिए पहुंच रहा था कि तभी एलेक्स बीच में आ गया. इसके बाद पिता-बेटे में बहस इतनी बढ़ गई कि एलेक्स ने अपने पिता को 24 बार चाकुओं से गोद दिया. एलेक्स ने इसके बाद खुद ही स्थानीय पुलिस को बुलाया और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शख्स को 20 साल की सजा सुनाई जा सकती है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement