Advertisement

ट्रेंडिंग

एक्ट्रेस ने बताया उत्पीड़न करने वाला का नाम, कहा- इसे और महिलाओं को बर्बाद नहीं करने दूंगी

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • 1/5

हॉलीवुड स्टार और एक्टिविस्ट इवान रेचल वुड ने अपने खिलाफ हुई घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के बारे में सोशल मीडिया पर पहले बात की है लेकिन उन्होंने कभी अपने एक्स के बारे में खुलासा नहीं किया था. हालांकि उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि अमेरिका के विवादित म्यूजिशियन और सिंगर मार्लिन मैनसन उनके एक्स थे और एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने खिलाफ हुई यौन हिंसा और साइकोलॉजिकल टॉर्चर के बारे में बात की है. (फोटो साभार: Getty Images)

  • 2/5

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- मुझ पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने वाले शख्स का नाम मार्लिन मैनसन है. जब मैं एक टीनेजर थी तब इस शख्स ने मुझे ग्रूम करना शुरू किया था और फिर भयावह स्तर पर ये मेरे साथ दुर्व्यवहार करता रहा. मैं इस व्यक्ति के द्वारा ब्रेनवॉश हो चुकी थी लेकिन कुछ सालों में मैं ब्लैकमेल और मानसिक प्रताड़ना से भरी जिंदगी जीकर परेशान हो चुकी थी. मैं इस खतरनाक आदमी को एक्सपोज करना चाहती हूं ताकि ये बाकी महिलाओं की जिंदगी खराब ना कर पाए. (फोटो साभार: Getty Images)

  • 3/5

क्रिस्टोफर नोलन के भाई जोनाथन नोलन की सुपरहिट वेबसीरीज वेस्ट वर्ल्ड में काम कर चुकीं रेचल वुड के समर्थन में चार महिलाओं ने भी बयान दिए हैं. इन सबने भी अपने खिलाफ हुए मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न और यौन हिंसा को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इनमें एश्ले वॉटर्स, सारा मैक्निले, एश्ले लिंडसे मॉर्गन और गैब्रिएला जैसी हस्तियां शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाओं का कहना है मैनसन के दुर्व्यवहार के कारण उन्हें डिप्रेशन और पीटीएसडी डिसऑर्डर जैसी मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. (फोटो साभार: Getty Images)

Advertisement
  • 4/5

साल 2018 में भी मी टू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस ने बिना नाम लिए अपने साथ हुई घरेलू हिंसा के बारे में बात की थी और कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी और उनका ब्रेनवॉश किया गया था और उन्हें मानसिक तौर पर भी सताया जाता था. मई 2018 में ही मैनसन पर लगे सेक्स क्राइम्स के आरोपों के चलते उनके खिलाफ एक पुलिस रिपोर्ट फाइल की गई थी. हालांकि सबूतों के अभाव के चलते इस केस को ड्रॉप कर दिया गया है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

  • 5/5

गौरतलब है कि अपने विवादित म्यूजिक और बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले मैनसन कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.  रेचल वुड और मैनसन ने साल 2007 में डेट करना शुरू किया था. उस समय रेचल वुड की उम्र 18 साल थी वही मैनसन की उम्र 36 साल थी. मैनसन उस समय शादीशुदा थे. इसके बाद साल 2010 में दोनों ने सगाई रचा ली थी लेकिन शादी होने से पहले दोनों साल 2010 में अलग हो गए थे. मैनसन उस समय रेचल वुड को लेकर किए गए एक हिंसक बयान के चलते भी विवादों में थे. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement