29 फरवरी 2020 को अमेरिका ने तालिबान के साथ एक शांति समझौता किया था. इस समझौते के अनुसार, मई 2021 तक अमेरिका की सभी सैन्य टुकड़ियां अफगानिस्तान से हटा ली जाएंगी अगर तालिबान अफगानिस्तान की फोर्स के साथ हिंसा में कमी लेकर आए और अलकायदा जैसे आतंकी संगठन से अपने रिश्तों को खत्म करे ताकि अफगानिस्तान में शांति और विकास का रास्ता सुनिश्चित किया जा सके. हालांकि इस समझौते के एक साल बाद अफगानिस्तान के आम और खास तबके की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. (फोटो क्रेडिट Ayeda.shadab इंस्टाग्राम)
पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान में पत्रकारों, एक्टिविस्ट्स और राजनेताओं पर जानलेवा हमले हुए हैं. हाल ही में अफगानिस्तान में तीन युवा महिला मीडिया कर्मचारियों की दिन-दहाड़े हत्या का मामला भी सामने आया था. लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे सोशल मीडिया स्टार्स हैं जो इस देश के खतरनाक माहौल में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहे हैं. (फोटो क्रेडिट Ayeda.shadab इंस्टाग्राम)
आयदा सोशल मीडिया पर दिन में कई बार पोस्ट्स करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे अपने फॉलोअर्स के स्टायल से जुड़े सवालों के जवाब देती हैं और अफगानिस्तान के कई खतरनाक शहरों में घूमते हुए भी अपनी सेल्फी पोस्ट करती हैं. वे अपने स्टायल और पहनावे से अफगानी कल्चर को प्रमोट करने के लिए भी जानी जाती हैं. (फोटो क्रेडिट Ayeda.shadab इंस्टाग्राम)
इनसाइडर वेबसाइट के साथ बातचीत में आयदा का कहना था कि मेरा मकसद है कि लोगों को संभावनाएं दिखाई जाए कि आप अपनी जिंदगी जैसे चाहे जी सकते हैं. हालांकि ये भी सच है कि अफगानिस्तान में रहते हुए आपके दिल में हमेशा डर तो बना रहता है लेकिन हम हमेशा निराश-हताश होकर नहीं जी सकते हैं. हमें अपनी जिंदगी तो बितानी ही है. (फोटो क्रेडिट Ayeda.shadab इंस्टाग्राम)
शादाब अपने कंटेंट के सहारे ना केवल अपने बिजनेस को प्रमोट करती हैं बल्कि अफगानिस्तान की एक सकारात्मक तस्वीर भी दुनिया के सामने रख रही हैं. शादाब ने कहा कि मुझे कभी-कभी मैसेज आते हैं जिनमें लिखा होता है कि हमारे देश की खूबसूरती और शानदार कल्चर को अपनी तस्वीरों के सहारे दिखाने के लिए शुक्रिया. ये सच है कि पिछले कई सालों से अफगानिस्तान की छवि ऐसी बन गई थी कि यहां से सिर्फ युद्ध और त्रासदी से जुड़ी तस्वीरें ही सामने आती थी. (फोटो क्रेडिट Ayeda.shadab इंस्टाग्राम)
एशिया फाउंडेशन 2019 में सर्वे ऑफ अफगान पीपल में सामने आया था कि अफगानिस्तान में सिर्फ 14 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल न्यूज और इंफॉर्मेशन के लिए करते हैं. हालांकि अफगानिस्तान के युवाओं में इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा तेजी से बढ़ रही है. शादाब के अलावा भी कई ऐसे युवा हैं जो युद्ध से ग्रस्त देश में अपनी डिजिटल पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट Ayeda.shadab इंस्टाग्राम)