Advertisement

ट्रेंडिंग

फुटबॉल मैच की ऐसी दीवानगी, टिकट के लिए दादी की अस्थियां देने को तैयार

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • 1/8

ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग का क्रेज लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ चुका है कि एक प्रशंसक टिकट के लिए अपनी दादी की अस्थियां लेकर पहुंच गया. वो प्रशंसक मांग करने लगा कि टिकट के बदले उससे कोई उसकी प्यारी दादी की अस्थियां ले सकता है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 2/8

शनिवार के ग्रैंड फ़ाइनल के टिकट के लिए पर्थ में प्रशंसक कुछ भी देने को तैयार हैं जिसमें दादी की अस्थियां भी शामिल है. कॉमेडियन पीटर रोवथॉर्न ने इस हफ्ते द कैमफील्ड में टिकट पाने के जुनून के लिए सबसे अच्छा और सबसे खराब आइटम दिखाया जिसमें दादी की अस्थियों ने चौंका दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 3/8

एक युवा प्रशंसक कांच के जार को हाथ में पकड़े हुए कैमरों के सामने मुस्कुराया. जब उससे पूछा गया कि वो मैच कैसे देखेगा तो उसने उसने कहा कि वो अपनी 'दादी' को दे देगा.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
  • 4/8

उस प्रशंसक ने कहा कि वो अस्थियों के जार को दादी कहकर पुकारता है. वहीं एक महिला टिकट के लिए पारिवारिक संपत्ति देने को इच्छुक थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

  • 5/8

एक अन्य महिला प्रशंसक ने टिकट लेने के लिए कहा, "यह मेरे दादाजी के ताबूत का हैंडल है जो मुझे तब उपहार में दिया गया था जब मैं 12 साल की थी,"  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 6/8

एक अन्य शख्स ने मैच के टिकट के लिए अपनी 16 साल की पालतू बिल्ली को देने की पेशकश जिसे द फैंटास्टिक मिस्टर फ्लफी के नाम से जाना जाता है, जबकि एक छह वर्षीय लड़का अपने पिता के होल्डन कमोडोर का चाबी देने के लिए तैयार हो गया. एक शख्स टिकट के बदले अपनी शादी की अंगूठी देने के लिए तैयार हो गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
  • 7/8

स्थानीय सेवन वेस्ट मीडिया नाम के चैनल ने फाइनल मैच के लिए दो टिकटों के बदले लोगों को एक बेशकीमती चीजों की अदला-बदली करने का मौका दिया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

  • 8/8

हालांकि इसमें सिर्फ दो विजेताओं को ही टिकट मिल पाया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement