Advertisement

ट्रेंडिंग

पुष्‍कर में बढ़ी इजरायली धर्म स्थल की सुरक्षा, कोलमैन हेडली ने भी यहां की थी रेकी

aajtak.in
  • पुष्‍कर ,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST
  • 1/5

राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद कई स्थानों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं राजस्थान के पुष्कर में इजरायली धार्मिक स्थल पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. (पुष्‍कर से दिनेश पाराशर की रिपोर्ट)

  • 2/5

बेथ खबाद नाम के इजरायली धार्मिक स्थल पर कल रात से चौकसी कई गुना बढ़ गई है. ये स्थल अंतराष्ट्रीय आतंकवादी हेडली के निशाने पर भी रहा है. 

  • 3/5

कोलमैन हेडली ने कई सालों पहले बेथ खबाद की रेकी भी की थी और कई दिनों तक आसपास के होटल में ही रुका था. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने यहां एक पुलिस चौकी की तैनाती कर दी.

Advertisement
  • 4/5

जब भी देश में कोई घटना होती है तो बेथ खबाद की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.पुष्कर में सैकड़ोंं की तादाद में इजरायली पर्यटक आते हैं लेकिन लॉकडाउन के बाद यहां इजरायली पर्यटक न के बराबर हैं.

  • 5/5

बेथ खबाद की सुरक्षा के लिये प्रति वर्ष सरकार लाखों रुपये खर्च करती है. यहां 24 घण्टे आरएसी जवान राइफल लेकर गश्त करते हैं.

Advertisement
Advertisement