सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित भोजपुर शिवलिंग के सामने शिव तांडव स्तोत्र का पाठ तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लाखों लोगों ने देखा है. यह वीडियो तब चर्चा में ज्यादा आ गया जब उसे 'मेलुहा के मृत्युंजय' फेम अमीश त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी अपलोड कर लिया.
विश्व प्रसिद्ध विशाल शिवलिंग मंदिर, भोजपुर में मां काली के भक्त कालीचरण महाराज द्वारा 22 जून को शिव तांडव गाया गया था, जिसे उनके साथ गए भक्त अमरीश राय द्वारा वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर अपलोड किया गया. इस शिव तांडव को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. लगभग एक करोड़ लोग इसे देख चुके हैं.
15 जुलाई को फेमस राइटर अमीश त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया, जिसमें एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा था, "यह वीडियो उन्हें वॉट्सएप पर मिला. यह मध्य प्रदेश के भोजपुर से कालीचरण महाराज हैं जो महादेव के प्रतिभाशाली भक्त हैं."
रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध विशाल शिवलिंग मंदिर में अकोला महाराष्ट्र से कालीचरण महाराज जी भोपाल आए और भक्त अमरीश राय के साथ पहली बार भोजपुर पहुंचे और भोलेनाथ की स्तुति कर शिव तांडव का गायन किया. इसे सुनकर सैकड़ों लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
अमरीश राय द्वारा उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया जिसे एक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखा गया. इससे पहले भी महाराज कालीचरण द्वारा दुर्गा एवं अन्य देवताओं की गायन द्वारा स्तुति की जा चुकी है, जिसके वीडियो उनके फेसबुक अकाउंट पर अपलोड हैं.