आपने इंसानों को शर्ट-पैंट पहने देखा होगा लेकिन क्या कभी हाथी को कपड़े पहने देखा है और वो भी शर्ट पैंट, नहीं ना, लेकिन ये पूरी तरह सच है. देश के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर एक हाथी की तस्वीर को शेयर किया है जो बिल्कुल इंसानों की तरह कपड़े पहने हुए है.
आनंद महिंद्रा ने 3 मार्च को ट्विटर पर एक नए पोस्ट में हाथी की तस्वीर साझा की जिसमें हाथी शर्ट और पैंट पहने हुए है. आनंद महिंद्र ने इसे "अतुल्य भारत," कैप्शन के साथ शेयर किया जिसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
तस्वीर में दिख रहा है कि हाथी ने काले रंग की बेल्ट के साथ एक बैंगनी शर्ट और एक सफेद पैंट पहनी है. हाथी अपने महावत के साथ इस ड्रेस में घूमता हुआ नजर आ रहा है. कुछ ही मिनटों के भीतर इस पोस्ट को 3,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया.
इस तस्वीर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "ऐसा लगता है कि वह हाथी जींस पहने हुए है. काफी फैशनेबल है." एक अन्य शख्स ने लिखा, "महावत के लिए लूंगी और हाथी के लिए पैंट, कमाल है". एक यूजर ने लिखा यह साबित हो गया कि भारत पूरी दुनिया को कपड़े पहना सकता है, हाथी को भी.
यह तस्वीर देश के किस राज्य की है यह साफ नहीं पाया है लेकिन महावत की वेशभूषा देखकर लोग बता रहे हैं कि यह दक्षिण भारत के किसी शहर का वीडियो है.