इंसान की किस्मत कब पलट जाए ये किसी को पता नहीं होता है. कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया में जहां एक शख्स मुफ्त की लॉटरी टिकट से 150000 डॉलर यानी 1,11,08,325 रुपये की इनामी राशि जीत कर एक झटके में करोड़पति बन गया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं/Getty)
द नंबुका हेड्स, न्यू साउथ वेल्स के लॉटरी अधिकारियों को विजेता ने बताया कि उन्हें नंबुका हेड्स न्यूज़ एजेंसी से एक मुफ्त बोनस टिकट मिला था जिससे वो लकी लॉटरी मेगा जैकपॉट जीत गए.
विजेता ने अधिकारियों से कहा, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, खासकर इस मुफ्त टिकट के जरिए इतनी बड़ी इनामी राशि जीतने पर.
उसने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. इस तरह की चीजें बहुत अच्छी हैं."
उस व्यक्ति ने कहा कि वह अभी भी विचार कर रहा है कि वो इन पैसों का क्या-क्या करेगा. शख्स ने कहा, "हम बच्चों की मदद करके इसकी शुरुआत करेंगे."
उस व्यक्ति ने कहा इस काम से हम जीते हुए इनाम का वास्तविक आनंद ले पाएंगे इसमें कोई संदेह नहीं है."
नंबुका हेड्स न्यूज एजेंसी के मालिक थिया किम्बर ने कहा कि यह जीत स्टोर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है.
उन्होंने कहा, "यह सबसे बड़ी जीतने वाली प्रविष्टि है जिसे हमने समाचार एजेंसी के मालिक होने के बाद से बेचा है," हम सभी बहुत उत्साहित हैं और जब ग्राहक अपना टिकट चेक करने आया तो हमारा स्टाफ बहुत खुश था."