Advertisement

ट्रेंडिंग

UP: बार बालाओं के साथ डांस करते नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य का वीडियो वायरल

राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 1/8

यूपी के आजमगढ़ जिले में कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल रही है. 

  • 2/8

इस वीडियो में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के बीच एक नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य शादी समारोह में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
 

  • 3/8

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियों में सगड़ी तहसील के रूद्रपुर क्षेत्र से भाजपा समर्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य फौजदार यादव एक शादी समारोह में पहुंचे थे जहां डीजे पर बार बाला डांस कर रही थी.

Advertisement
  • 4/8

नेताजी भी खुद को रोक नहीं सके और पिंजड़े में बंद बार बालाओं के ठुमके पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. नेताजी जब और रंग में आये तो बार बाला तक पहुंचने के लिए वाहन पर चढ़ने की भी कोशिश करते द‍िखे.

  • 5/8

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फत्तेपुर गांव में 22 मई को आयोजित एक शादी समारोह का है जहां कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जिया उड़ाई गईं.
 

  • 6/8

बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के सैकड़ों लोग बार बालाओं का डांस देखने के लिए झुंड में मौजूद रहे. 

Advertisement
  • 7/8

अब सवाल उठता है कि जब जिम्मेदार लोग ही इस तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता का क्या होगा.

  • 8/8

वहीं प्रशासन की भी कार्यशैली पर बड़ा सवाल है कि क्या इस आयोजन की भनक स्थानीय थाने को नहीं थी या, यूं कहें कि रसूखदार लोगों के यहां पुलिस जाने से कतरा रही थी जिसका नजारा इस वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement