उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के कैराना के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसरी को दुल्हन मिल गई है. अजीम के परिवार में जश्न का माहौल है. बताया जा रहा है कि उसी की कद काठी की हापुड़ की रहने वाली लड़की से अजीम के परिजनों ने उसकी सगाई पक्की कर दी है. अगले साल यानी 2022 में शादी होने की उम्मीद है. सगाई पक्की होने पर अजीम ने कहा कि वह शादी होने के बाद अपनी दुल्हन को लेकर सबसे पहले हज करने जाएंगे.
(फोटो- शरत मलिक)
अजीम का कहना है कि अल्लाह की मर्जी से शादी करूंगा सादगी से दावत में निमंत्रण यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव और उनके बच्चे समेरी शादी में शामिल होंगें. शामली के कैराना नगर के मोहल्ला जुड़वा कुआं निवासी 26 साल के अजीम मंसूरी की शादी इसलिए नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उसका कद 2 फुट 3 इंच का है. करीब एक महीने पहले से वो शामली महिला थाने पहुंच गया थे जहां पर उन्होंने पुलिस से अपनी शादी करने की गुहार लगाई थी.
इससे पहले अजीम मंसूरी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके पिता मुलायम सिंह यादव से भी मिल कर शादी करने की मांग कर चुके हैं. जैसे ही अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर शादी करने की गुहार लगा तभी सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया था और वो रातों रात एक सेलिब्रिटी बन गए थे. उसके बाद से दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा और गजरौला सहित अन्य जगहों से अजीम मंसूरी के रिश्ते आने शुरू हो गए थे. कई लड़कियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर प्रपोज भी किया था.
इसी दौरान हापुड़ निवासी एक व्यक्ति ने अजीम मंसूरी के पिता हाजी नसीम मंसूरी से संपर्क किया और अजीम के कद की अपनी 26 वर्षीय लड़की से शादी करने का प्रस्ताव रखा. बताया जा रहा है कि अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और वह 27 साल की है.
अजीम मंसूरी ने कहा मेरी शादी में सबसे पहले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनकी पत्नी डिंपल यादव और उनके बच्चे होंगे शरीक और वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ योगी को भी भेजा जाएगा. निमंत्रण मेरी शादी होगी सादगी से होगी. मैं तो अल्लाह वाला आदमी हूं पांचों टाइम की नमाज पढ़ता हूं, मेरे दावते वर्लीमें में हिंदू-मुस्लिम गरीब-अमीर राजनेता और शहरवासी सब शामिल होंगे. अजीम ने कहा मेरी शादी की हसरत पूरी हो गई है मैं बहुत खुश हूं मेरे अब्बा जी और परिवार वालों ने लड़की को देखकर मेरी शादी का रिश्ता किया पक्का किया है.
अजीम मंसूरी का चाचा नौशाद मंसूरी ने बताया कि रिश्ते अल्लाह मियां की तरफ से आया है. साल 2022 में अजीम की सादगी से शादी करेंगे और जिसमें सभी लोगों को अमीर गरीब राजनेताओं और क्षेत्र के लोगों को निमंत्रण भेजा जाएगा और वलीमा किया जाएगा. उन्होंने कहा फिलहाल अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई है .