सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. अब एक हथिनी और सांप का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें हाथी की बच्ची जंगल में सांप के साथ मस्ती कर रही है.
इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है जिसके बाद अब तक इसे 83 हजार बार से ज्यादा देखा जा चुका है.
वीडियो में जिवाड़ी नाम की हाथी की बच्ची जंगल में सांप को अपनी सूंढ़ में उठाकर खेलती हुई नजर आ रही है. ज़िवाड़ी जो अपनी ही मस्ती में रहती है उसे इस बात का थोड़ा भी भय नहीं है कि अगर सांप ने काट लिया तो उसकी मौत भी हो सकती है.
जिवाड़ी की उम्र महज तीन साल है. इसको लेकर शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने लिखा की उसने आज असाधारण बाधाओं को पार कर लिया और आने वाले कई सालों तक हमारी देखभाल में रहेगी.
हाथी की बच्चे जिवाड़ी के वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को खुश कर दिया. एक यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैं सिर्फ उस सुंदर भाषा से प्यार करता हूं जिसका उपयोग हाथी अपने व्यवहार के बारे में बताने के लिए करते हैं!
एक अन्य यूजर ने लिखा, इस वीडियो को देखकर मुझे महान डेविड एटनबरो की याद आ गई. “मेरी प्यारी ज़िवाड़ी.
यहां देखिए वीडियो